भदोही: सुरियावा थाने में समाधान दिवस में भदोही तहसीलदार ने सुनी जनता की समस्याएं, प्राप्त 10 मामलों में से दो का हुआ निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुरियावा थाने में क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार भदोही ने लोगों की फरियाद सुनी। 10 मामलों में से दो का हुआ निस्तारण।शेष मामले न्यायालय में चल रहे या कागजों का अभाव रहने पर लम्बित रहे। वहीं, आई जी आर एस सम्बधित मामले को लेकर दिशा-निर्देश दिये और कहा कि किसी भी मामले का निस्तारण गुणवत्ता परक हो जिससे शिकायत कर्ता संतुष्ट हों।