ग्वालियर गिर्द: सिंधिया की रियासत कालीन छत्री में काम करते समय ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत, परिजनों का प्रदर्शन
थीम रोड पर सिंधिया परिवार की रियासत कालीन छत्री में बने मंदिर के ऊपर पत्थर घिसाई कर रहा रवि प्रजापति नाम का मजदूर अचानक गिर गया ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई परिवार के लोगों और स्थानीय मजदूरों ने छत्री पर प्रदर्शन किया और बेहद गरीब परिवार के लिए रोटीरोजी की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की पुलिस और प्रशासन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है