राठ: जलती बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर फेंका, मां खुद बाहर नहीं निकल पाई, मथुरा हादसे में नौरंगा गांव की महिला की हुई मौत
राठ क्षेत्र के नौरंगा गांव की निवासी पार्वती नाम की एक महिला की मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे और अग्निकांड में मौत हो गई है।हादसे के दौरान एक मां ने ममता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। 42 वर्षीय पार्वती ने अपने दोनों बच्चों को जलती बस से बाहर फेंक दिया, लेकिन अपने आप को नहीं बचा सकी जिससे उसकी मौत हो गई।