फुलवरिया: भटवलिया गांव में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सारा सामान जलकर राख
श्रीपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे एक घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी भीष्म आग में करीब काफी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। घर में मौजूद सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। परंतु शॉर्ट सर्किट की वजह से कोई भी सीधे पानी नहीं डाले।