सोहागपुर: शासकीय प्राथमिक शाला बांध टोला के शिक्षक की कार्यभार के दबाव में हृदयघात से मौत
सोहागपुर तहसील की शासकीय प्राथमिक शाला बांध टोला के 54 वर्षीय शिक्षक मनीराम नापित का सोमवार शाम हृदयघात से निधन हो गया। वे चुनाव कार्य के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ के रूप में कार्यरत थे। पतेरिया गांव में फॉर्म भरवाते समय उनकी तबीयत बिगड़ी।बेटे आदित्य नापित ने उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।