जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा आज सोमवार शाम करीब 4:00 बजे प्राधिकरण के रिकॉर्ड एवं पत्रावलियों के स्कैनिंग एवं डिजिटललाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सचिव भागीरथ विश्नोई उपयुक्त जॉन 03 रामजी भाई कलबी निदेशक विधि जगदीश कुमार प्रोग्रामर कैलाश जोशी एवं रेणूचौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।