नया हरसूद स्थित पटाखा बाजार में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् वामन महापुराण कथा के तीसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। शनिवार दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद् वामन महापुराण कथा चली। शनिवार को कथा वाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री ने भगवान शिव की पूजन विधि बताई। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर के हृदय से धतूरा की उत्पत्ति हुई थी।