टिब्बी क्षेत्र के खेल गांव सिलवाला खुर्द की बेटियां स्टेट टीम का हिस्सा रही जिसके चलते हनुमानगढ़ जिले की छात्रा वॉलीबाल टीम मौलासर , डीडवाना मे आयोजित 52 वी राजस्थान जुनियर राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा - छात्रा 2025-26 मे तृतीय स्थान पर रही , राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रशिक्षक बंसत सिह मान ने जानकारी दी।