सरधना: सरधना में ससुराल जाने के लिए टेंपो से निकली विवाहित संदीप, तीन बच्चों सहित हुई लापता, गुमशुदगी दर्ज
गांव जौनपुर से अपने ससुराल आने के लिए तीन बच्चों सहित टेंपो में सवार होकर सरधना आने के लिए निकली एक विवाहिता संदीप परिस्थितियों में लापता हो गई जिसका 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है गुमशुदा के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस में परिजनों को जल्दी ही महिला को तलाश करने का आश्वासन दिया है