देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव दुदापुरा सड़क मार्ग पर भादरवा जाव के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से कार चबूतरे से टकरा कर पलट गई जिससे कार सवार दुदापुरा निवासी सकाराम घांची की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर देसूरी पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया