लोहरदगा: लोहरदगा DLSA के सहयोग से महीनों से भटक रही विक्षिप्त महिला को रिनपास भेजा गया
पीएलवी के अथक प्रयास और महिला थाना की मदद से मिला सहारा लोहरदगा जिला के महिला कॉलेज और बड़ा तालाब क्षेत्र में पिछले कई महीनों से इधर उधर भटक रही एक विक्षिप्त महिला को आखिरकार सहायता मिल गई। महिला की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी, ऐसे में पीएलवी इजहार अहमद ने मानवता का परिचय देते हुए उसे सुरक्षा और सहायता दिलाने के लिए पह ल की। 26 नवंबर को इजहार अहम