सुगौली थाना क्षेत्र के छेगाराहा में एक ट्रक की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने शनिवार को ढाई बजे इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया और ट्रक को जप्त कर लिया गया।