थाना क्षेत्र के सिमलोंग ओपी अंतर्गत घरमपुर–सिमलोंग मुख्य सड़क पर कुटलो के समीप रविवार शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।