फलोदी के नोख गांव से निकल रहे नेशनल हाईवे 911 पर सावरगांव के पास एक मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। यह हादसा अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर निकलने के कारण हुआ। ट्रॉली में भरी मूंगफली सड़क पर चारों ओर बिखर गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रॉली नहरी क्षेत्र से मूंगफली भरकर फलोदी मंडी में बेचने के लिए जा रही थी।