तालबेहट: दशहरा गांव में अन्ना जानवरों ने किसानों की फसलों को चौपट किया, किसानों ने 50 अन्ना जानवरों को पुलवारा गौशाला पहुंचाया
तालबेहट तहसील क्षेत्र अंतर्गत बार थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा गांव में अन्ना जानवरों ने किसानों की खेत में खड़ी फसले चौपट कर दी जिससे किसान काफी परेशान है, और किसानों ने करीब 50 से अधिक अन्ना जानवरों को पुलवारा गौशाला पहुंचाया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है,किसानों ने बताया दिन और रात में खेत की रखवाली करनी पड़ रही है।