भीमपुर: भीमपुर-भैंसदेही मार्ग पर बेलढाना के पास भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
Bhimpur, Betul | Nov 20, 2025 भीमपुर-भैंसदेही मुख्य मार्ग पर बेलढाना गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं राहगीरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर ग्राम रिगढाना निवासी झूलफां/पिता महातिंग उम्र लगभग 45 वर्ष अपने साथी युवक के साथ सवार था। सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।