राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इटावा के अंतर्गत कस्बा बकेवर में संचालित पंचनद प्रेरणा स्टोर पंचायत उद्योग बकेवर का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने फीता काटकर किया। यह स्टोर ग्रामीण महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय कारीगरों को सीधे बाजार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल है।