शहर के नजदीक बड़गांव के पास कार और बाईक कि भिड़ंत मे एक युवक गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया हे। हादसे मे वीरेंद्र गर्ग पुत्र मोगजी गर्ग निवासी चिड़ियावासा गंभीत घायल हो गया। शनिवार दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे को लेकर प्रार्थीया प्रियंका पत्नी वीरेंद्र गर्ग निवासी चिड़ियावासा ने कार चालक के खिलाफ सदर थाने मे रिपोर्ट दी हे।