आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास आज बुधवार के दिन सुबह करीब दस बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई घटना सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है, जहां आसनसोल–गोंडा एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान देवेश कुमार पुत्र बहादुर, निवासी कोल्ह, कोतवाली फूलपुर के रूप में हुई है।