कैसरगंज: संजीव राठी ने किसानों से अपील की, फरवरी से पहले गन्ने की कटाई न करें, पेड़ी उत्पादन बचाने की आवश्यकता
पारले चीनी मिल परसेण्डी के उप मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने मिल गेट पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानों से अपील की कि अच्छी पेड़ी फसल प्राप्त करने के लिए पौधे गन्ने की कटाई माह फरवरी से पहले कदापि न करें। उन्होंने कहा कि समय से पहले कटाई करने से पेड़ी उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।संजीव राठी ने किसानों से स्पष्ट कहा कि कंपनी को केवल साफ-सुथरा, ताजा, ।