बिश्रामपुर: कधवन NH-39 पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
कधवन NH39 पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को चारपहिया वाहन ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत,,, विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कधवन NH39 पर सड़क पार कर रहे रेहला थाना क्षेत्र के निमिया गांव के 45 वर्षीय हजरत अंसारी टेंपू से उतरकर सड़क पार करने के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के दौरान मेदिनीनगर के एमएमसीएच में मौत हो गई।