खुर्जा नगर क्षेत्र के nh34 हाईवे पर बगराई बाईपास के निकट प्लास्टिक दरवाजे से लदे एक ट्रक में अचानक से आग लग गई, जिसके कारण हाइवे पर अफरा तफरी मच गई, बताया गया कि गाजियाबाद से बनारस प्लास्टिक के दरवाजे लाद कर यह ट्रक ले जा रहा था, हाईवे पर अचानक से ट्रक में आग लगने से एक तरफ के वाहन रुक गए और लंबा जाम लग गया, जानकारी शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे दी गई।