बुधवार को 3 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के मुख्यालय परिसर मे कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व मे जवानों को फायर स्टेशन नौतनवां द्वारा फायर फाइटिंग का एक द्धिवसीय कार्यशाला आयोजित कर जवानों को जागरूक किया गया।जिसमें सर्वप्रथम प्रशिक्षक के द्वारा फायर के प्रकार के बारे मे बताया गया है और उनकी पहचान करने की तरीका के बारे में बताया गया।