रामानुज गंज शुक्रवार आज सुबह से ही घना कोहरा अपनी सफेद चादर फैलाए हुए है भोर होते ही पूरा कोहरे की गिरफ्त में आ गया है दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कें मानो धुंध में गुम हो गईं और आवागमन कठिन हो गया। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मार्गों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक वाहनों की रफ्तार थम सी गई है।