जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित मालानी डेरी समूह पर तीसरे दिन शनिवार सुबह 10बजे से आयकर विभाग की कार्रवाई में करीब 5 करोड़ का 3:30 किलो सोना और 35 लाख रुपए कैश मिला है। यूपी से आई आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग अब इस सोने की खरीद के बिल और नकदी के स्रोत की जानकारी जुटा रही है।इसके अलावा कंप्यूटर मोबाइल हार्ड डिस्क पेनड्राइव इत्यादि की छानबीन की जा रही है।