शाजापुर: शाजापुर शहर के लिए गौरव: योग आयोग की नियमित योग कक्षाएं तीन स्थानों पर शुरू
योग आयोग शाजापुर की नियमित और अखंड योग कक्षा पूरे शाजापुर शहर के लिए गौरव का प्रतीक बन चुकी है। मध्य प्रदेश योग आयोग जिला शाजापुर की यह योग कक्षा पूरे मध्य प्रदेश की सबसे अग्रणी कक्षा बन चुकी है।अब योग आयोग की कक्षा शाजापुर के तीन अलग अलग स्थानों पर भी प्रारंभ की जा चुकी है।करो योग रहो निरोग का नारा केवल शब्दों में नहीं अपितु जीवन में जीकर दिखाया जा रहा है।