कनवास में गोपुत्र सेना झालावाड़ और कनवास की टीम ने एक बार फिर तेज़, साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए कत्लखाने ले जाए जा रहे 20 निर्दोष गोवंशों को मौत के मुंह से बचा लिया। मामला दरा–कनवास रोड का है… जहां एक कंटेनर में गोवंशों को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर काटने के इरादे से जबरन ले जाया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना गोपुत्र सेना को मिली, टीम तुरंत हरकत में आई