बसवा: पूजा के कारण शताब्दी खातीपुरा तक जाएगी, ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, बांदीकुई में यात्री परेशान
Baswa, Dausa | Nov 23, 2025 बांदीकुई जंक्शन से रविवार सुबह 9 बजे से शाम तक को गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा । जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य होने के कारण रेलवे द्वारा रविवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया गया है ।जम्मू से अजमेर जाने वाली पूजा सुपरफास्ट ट्रेन खातीपुरा स्टेशन तक जाएगी ।शाम को यहां से ही जम्मू के लिए रवाना हो जाएगी ।