सिंगोली: सिंगोली में चाइनीज मांझे से स्कूली बच्चे के गले में लगा कट, बड़ा हादसा टला, पुलिस ने पतंग व्यापारियों को दी चेतावनी
नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में बुधवार को चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित होने से बच गया। हालांकि घटना में एक स्कूली बच्चे के गले में लम्बा कट लग गया। गनीमत रहा कि बच्चे ने तत्परता दिखाते मांझे को गले से खींच लिया, वरना बड़ा हादसा घटित हो जाता।बालक के पिता कन्हैयालाल जंगम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।