तालबेहट: मानसरोवर झील में बच्चों और महिलाओं को बिना सुरक्षा के बोट संचालक ने कराई वोटिंग, घट सकती घटना, वीडियो हुआ वायरल
तालबेहट कस्बे में स्थित मानसरोवर झील में मकर संक्रांति के अवसर पर बोट संचालक ने महिलाओं और बच्चों को बिना सुरक्षा और सेफ्टी के वोटिंग कराई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कभी भी कोई घटना घट सकती है, जिसको लेकर सवाल खड़े किए गए और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है,जिसमें वोट संचालक बिना सुरक्षा के वोटिंग करा रहा है।