रावटी: सेलज रोड मोवडी फंटे पर पुलिस ने 75 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
Rawti, Ratlam | Dec 20, 2024 रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र में अवैध रूप से गांव में पहुंचाई जा रही शराब से भरी तूफान जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने पकड़ी।वाहन में करीब 75 पेटी शराब भरी हुई थी यह तूफान वाहन रावटी से भरकर सेलज रोड मोवडी की ओर जा रही थी।जिसे हमने हमारी टीम के साथ पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया ।