ग्रामीण गौतम साहू, संदीप आर्य, रुपू यादव, पवन कुमार बेलोदिया द्वारा रखे हुए पैरा को नुकसान पहुंचा है। पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजे की मांग की है। धान मिंजाई के बाद गांव के किसानों द्वारा खेल मैदान में ही पैरा को सुरक्षित करके रखा गया था, जहां अचानक आग लगने से पैरा जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। पैरा में आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।