आली स्थित श्रीशनिमहाराज मंदिर के श्रद्धा पात्रों से 14 लाख 65 हजार 865 रुपए की भेंट राशि निकली । कपासन उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीशनिमहाराज आली मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी सचिव कालुसिंह चौहान ने गुरुवार शाम 6 बजे दी जानकारी में बताया कि श्रीशनिमहाराज मंदिर में गुरुवार सुबह 11 बजे विशेष आरती व धार्मिक अनुष्ठान के बाद भंडार खोले गए।