लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड अंतर्गत जवाल गांव की रहने वाली संखी उरांव (पति–सलकुमार उरांव) की हालत ज़हर खाने के बाद गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सलकुमार उरांव रोज़गार के सिलसिले में बेंगलुरु में रहता है। इधर मंगलवार की देर शाम संखी उरांव ने घर का दरवाज़ा बंद कर ज़हर खा लिया और सो गई। कुछ देर बाद जब महिला को उल्टियाँ शुरू हुईं, तब घर में मौजूद उसका।