लातेहार। ग्राम झाबर बालूमाथ निवासी रानी देवी ने अपने पति जितेन्द्र प्रसाद साहू की गुमशदा होने का आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरे पति नौ जून रविवार को शाम तीन बजे से बिना किसी को बताए हुए झाबर ग्राम स्थित अपने घर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले। इसके बाद थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की परिजनों ने गुहार लगाई है।