चूरू जिला अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को आयोजित होंगे। सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पूरी होते ही चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट महेश प्रताप सिंह राठौड़ और एडवोकेट नरेंद्र सिहाग के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है, जिससे अधिवक्ता समुदाय में चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।