जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर आवारा गायों का आतंक, आए दिन हो रहे हैं हादसे
Joura, Morena | Nov 24, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर आवारा गायों का आतंक इनकी वजह से आए दिन हो रहे रोड पर हादसा। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा शहर में गौशाला संचालित ना होने की वजह से आवारा गायों का झुंड रोड पर खड़ा हो जाता है इनकी वजह से कभी बाइक सवार घायल होते हैं तो कभी फोर व्हीलर कार क्षतिग्रस्त होती है कभी-कभी तो आवारा गाय भी एक्सीडेंट में खत्म हो जाती है।