वारिसनगर: सतमलपुर में पूर्व जिला परिषद वसीम राजा ने ईद और रामनवमी पर वस्त्र वितरित किए
वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतमलपुर गांव स्थित अपने आवास पर पूर्व जिला पार्षद सह राज्य अभियान समिति सदस्य जन सुराज वसीम राजा एवं मुखिया नसीमा खातून व समाज सेवी बेलाल राजा ने संयुक्त रूप से सैकड़ो गरीब गुरवों के बीच शुक्रवार को दिन के 11 बजे ईद और रामनवमी त्योहार के मौके पर वस्त्र वितरण किया। मौके पर वार्ड सदस्य नरेश पंडित, शत्रुघ्न भगत एवं अन्य लोग उपस्थित