खानपुर विधायक उमेश कुमार की और से लक्सर मे आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह मे 151 हिन्दू एवं मुस्लिम कन्याओ का अपने अपने रीती रिवाज़ के अनुसार पंडिततो और मौलवियों द्वारा सामूहिक विवाह व निकहा कराया गया..समरोह मे प्रसिद्ध सिंगर मासुम शर्मा हरियाणवी सिंगर फाजीलपुरिया और गोल्डन टेम्पल वाले भूरी वाले बाबा कश्मीर सिँह ने भी बतौर अतिथि शिरकत की. जिसके चलते