चंडी: विशुनपुर गांव से 23 वर्षीय युवक एक माह से लापता, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर
Chandi, Nalanda | Dec 21, 2025 चंडी थाना क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवक पिछले करीब एक माह से लापता है। लापता किशोर विशुनपुर गांव के चन्दर यादव के पुत्र मोहन यादव हैं। लापता युवक उजला चेक का शर्ट व हल्का ब्लू रंग का जीन्स पहने हुए है। युवक का रंग संबला व हाइट 5'4 इंच है। लापता युवक के पिता चन्दर यादव ने चंडी थाना पहुंच अपने पुत्र की बरामदगी का गुहार लगाया है। युवक का पिता ने रविवार की दोपहर