मांडर: पाली में अंजुमन के चुनाव संपन्न, तैयब अंसारी सदर और मुश्ताक अंसारी बने सचिव
Mandar, Ranchi | Nov 16, 2025 रविवार शाम 5 बजे रातु प्रखंड के पाली गांव में अंजुमन कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समुदाय से जुड़े लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया। कुल 357वोट पड़ा। सदर के लिए तैयब अंसारी सेक्रेटरी के लिए मुश्ताक अंसारी, खजांची पद पर मजहर अंसारी, नायब सदर पद पर आसिफ अंसारी, नायब सेक्रेटरी पद पर तहमीद अंसारी चुने गए...