बेगूसराय: बेगूसराय के उलाव में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ कुएँ में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव की बताई जा रही है। मृतक किसान की पहचान उलाव गांव निवासी गोपाल झा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार किसान की गाय खुलकर भाग गई थी, जिसे पकड़ने के दौरान गोपाल झा संतुलन खो बैठे और पास ही स्थित कुएँ में गिर गए।