मांझा: 88 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 250 लीटर पाश नष्ट, धर्म परसा और उमर मठिया गांव का मामला
मांझा थाने की पुलिस ने धर्म परसा व उमर मठिया गांव में छापेमारी कर 88 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर ली वही 250 लीटर पाश भी नष्ट किया गया , इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने दी।