मंझनपुर: बरौली गाँव में ज़मींदोज़ हुआ एक मकान, मलबे में दबे बकरियां और भैंसें, परिवार के लोग हुए घायल
शुक्रवार दोपहर पश्चिम शरीरा इलाके के बरौली गाँव में एक पुराना घर भरभरा कर गिर गया।बताया जाता है नरेश पुत्र छेदीलाल का घर था।पूर्वजों के समय में बने घर गिरने से मलबे में चार बकरियां और दो भैस भी दब गई।घर के लोगों की मामूली चोटें आईं हैं। परिवार के सामने अब रहने की बड़ी दिक्कत आ गई क्योंकि दूसरा मकान भी नहीं है।सूचना पर भी तहसील के लोग मुवायना करने नही पहुंचे।