गोहरगंज: बरखेड़ा चौकी क्षेत्र रातापानी अभ्यारण गेट के सामने डंपर की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत
औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के बरखेड़ा चौकी अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रातापानी अभ्यारण के गेट के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक भोपाल निवासी जबकि दूसरा बैतूल निवासी बताया जा रहा है।