मुरैना नगर: मुरैना में अत्यधिक सर्दी, पारा 7 डिग्री पर पहुंचा, स्कूली बच्चे परेशान, कलेक्टर ने दो दिन का अवकाश घोषित किया
मुरैना जिले में अत्यधिक सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया,जिससे लोग घरों में कैद रहे। अत्यधिक सर्दी से स्कूली बच्चे परेशान नजर आए।बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में 9 व 10 जनवरी का अवकाश घोषित किया।आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।