मध्य प्रदेश का ओलम्पिक खेलो म.प्र. यूथ गेम्स के दूसरा चरण के तहत शनिवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज 17 जनवरी शाम 5 बजे जिला खेल अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि जिला स्तर पर खो खो, रस्साकसी, बॉस्केट बाल एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, पिट्टू एवं टेबल टेनिस,खेलो का आयोजन किया जाएगा।