बीना–ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे 55 वर्षीय अशोक शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने गुना रेलवे प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुना स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक न एम्बुलेंस मिली और न चिकित्सीय सहायता। समय पर इलाज न मिलने से मौत होने का आरोप है, जिससे परिवार में गहरा शोक और आक्रोश है।