मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी में मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे 5 महीने का मासूम आग में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मां घर के कामकाज में व्यस्त थी। इस दौरान श्रेयांश आग में गिर गया था।