चलकुसा प्रखंड क्षेत्र के मनैया स्कूल टोला निवासी छात्रधारी सिंह कच्चे टूटे-फूटे मिट्टी मकान में रहने को मजबूर हैं, उनकी स्थिति काफी खराब है न।कभी भी इनका घर गिर सकता है।जिससे बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में स्थानीय पंसस ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे उनके घर जाकर जायजा लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया।